कन्नौज, नवम्बर 11 -- कन्नौज। जिला एवं सत्र न्यायालय में कन्नौज बार एसोसिएशन ने आल्हा सम्राट संग्राम सिंह को सम्मानित किया। कन्नौज बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव सतेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आल्हा गायक ने कन्नौज की ख्याति को दूर-दूर तक फैलाने का काम कर रहे हैं। विगत दिनों ने भूटान में हुए कार्यक्रम में उनको सम्मानित किया गया था। प्रेस क्लब वरिष्ठ उपाध्यक्ष शम्मी गुप्ता ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। भूटान भारत मैत्री एवार्ड प्राप्त करने वाले आल्हा गायक को अधिवक्ता अनूप सिंह, शिवम दुबे, आशीष अवस्थी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग अवस्थी, राघवेंद्र अवस्थी, अजय अग्निहोत्री सहित अन्य ने सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...