फतेहपुर, नवम्बर 12 -- छिवलहा। सात दिवसीय आयोजित श्रीमद भगवत कथा का विशाल भंडारा के साथ समापन हुआ। आल्हा गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। जहां पर दर्जनों गांवों के सैकड़ो भक्त पहुंचे और प्रसाद गृहण किया। क्षेत्र के सेमरा मानापुर में गोविंद कृषि फार्म हाउस में श्रीमद्भागवत, विशाल यज्ञ का सात दिनों से आयोजित हो रहा था। बुधवार को काल भैरव अष्टमी के अवसर पर भव्य भंडारे के साथ समापन किया गया। जहां पर एक हजार कांगा ने प्रसाद गृहण करने के बाद सैकड़ों की संख्या में मौजूद भक्तों ने प्रसाद पाया। वहीं ढ़ोल और ताशों की धुन में बांदा से पधारे घोड़ो का नृत्य आकर्षक का केंद्र रहा। वही आल्हा गायक टीवी रेडियो सिंगर आल्हा गायक रायबरेली काजल सिंह ने सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में पूर्व सासंद निरंजन ज्योति, भाकियू अराजनैतिक गुट के प्रदेश उपाध...