बाराबंकी, जून 27 -- टिकैतनगर। पूरेडलई क्षेत्र के आल्हनमऊ गांव के पास कतिपय लोगों ने माइनर को काट दिया। जिससे आगे के इलाकों में पानी नहीं पहंुच पा रहा है। इसी स्थान पर पूर्व में भी दो बार माइनर काटी जा चुकी है। माइनर कटने से आसपास के खेतों में पानी भर गया। जिससे मेंथा आदि फसलें बर्बाद होने के कगार पर पहंुच गई हैं। माइनर काटे जाने को लेकर क्षेत्रीय किसानों में रोष व्याप्त है। एक ही स्थान पर तीसरी बार माइनर के तटबंध को तोड़ने की घटना विभागीय अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में अब विभाग मुकदमा दर्ज कराने के मूड में है। शारदा नहर में पानी छोड़े जाने के बाद आल्हनमऊ माइनर में पानी पहुंचा था। इससे किसानों में राहत की उम्मीद जगी थी। लेकिन आल्हनमऊ गांव के पास कुछ अज्ञात दबंगों ने माइनर को बीच में ही काट दिया, जिससे आगे के इलाकों तक पानी नह...