हाथरस, दिसम्बर 15 -- आल्वेदर बल्ब के साथ कोहरे में रोडवेज बसें करेंगी दूरी तय -(A) आल्वेदर बल्ब के साथ कोहरे में रोडवेज बसें करेंगी दूरी तय सर्दी बढ़ने के साथ डिपो की गिरी इनकम, कोहरा अधिक होने पर रोकी जाएगी बसें 25 से कम यात्री होने पर नहीं होगा बस का संचालन, मध्यम गति से संचालन के दिए निर्देश हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। दिसंबर माह में कोहरे की शुरुआत के साथ रोडवेज बसों में यात्रियों का अभाव हो गया है। साथ ही कोहरे के दौरान बसें ऑलवेदर वल्ब के साथ गंतव्य की दूरी तय करेंगी। जहां ज्यादा कोहरा होगा। बस को निकट के बसस्टैंड पर रोका जाएगा। साथ ही 25 से कम यात्रियों पर बस का संचालन नहीं होगा। डिपो के अधिकारियों ने चालकों को बसों का संचालन मध्यम गति से करने के निर्देश दिए हैं। हाथरस डिपो में वर्तमान में 90 बसें हैं। यें बसें लोकल व लंबे रूटों पर सं...