शामली, जून 9 -- क्षेत्र के गांव आल्दी में पानी की निकासी नहीं होने और गांव के मकान में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए सपा विधायक नाहिद हसन ने ग्रामीणों के साथ एसडीएम से मिलकर समस्या के समाधान कराने की मांग की। सोमवार को सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन क्षेत्र के गांव आल्दी के प्रधान पति और अन्य ग्रामीणों के साथ उप जिलाधिकारी निधि भारद्वाज से मिले। विधायक नाहिद हसन ने बताया कि गांव में पानी की निकासी के लिए कोई नाला नहीं है। जिस कारण गांव में जल भराव रहता है। गंदा पानी ग्रामीणों के मकानों में जा रहा है। जिस कारण कई ग्रामीण छतों पर रहकर खाना बनाने को मजबूर है। गांव का मेन रास्ता कैराना कांधला मार्ग पर निकलता है। उक्त मार्ग पर सड़क के दोनों साइड नाला खुदवाना बहुत जरूरी है। सड़क के दोनों साइड लोक निर्माण विभाग की खाली जमीन पड़ी है लेकिन इस जमीन...