नई दिल्ली, अगस्त 28 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का प्रार्थना गीत गाने समेत कई मुद्दों पर आलोचनाओं का सामना कर रहे कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने गुरुवार को कहा कि अब वह चुप रहेंगे। साथ ही पत्रकारों को सलाह दी कि किसी भी विषय पर टिप्पणी के लिए पार्टी प्रवक्ताओं से संपर्क करें। शिवकुमार की भाजपा ने यह कहने के लिए आलोचना की थी कि मैसुरु का चामुंडेश्वरी पर्वतीय क्षेत्र केवल हिंदुओं की संपत्ति नहीं है। मैसुरु के सांसद और मैसुरु राजघराने के वंशज यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार ने शिवकुमार के उनकी कुलदेवी को लेकर दिए गए बयान को आहत करने वाला बताया है और उसकी निंदा की है। इसके बाद शिवकुमार ने कहा कि जब मैं कुछ तथ्य बोलता हूं तो लोग बर्दाश्त नहीं करते। लोगों का काम बस यही है कि मैं जो भी बोलूं उसमें नुक्स निकालें, चाहे वो नेता ह...