नई दिल्ली, मई 9 -- रोहित शर्मा ने बुधवार को तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। पिछले साल विश्व कप के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से पहले ही संन्यास ले चुके रोहित अब भारत के लिए केवल वनडे प्रारूप में ही कप्तानी करते नजर आएंगे। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म के कारण रोहित शर्मा लगातार आलोचकों के निशाने पर था। संन्यास लेने के बाद रोहित ने करारा जवाब दिया है। रोहित ने कहा है कि वह अनावश्यक आलोचना के खिलाफ हैं। रोहित शर्मा ने विमल कुमार के साथ बातचीत में कहा, ''आलोचना खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा है। आलोचना जरूरी और महत्वपूर्ण है। लेकिन मैं अनावश्यक आलोचना के खिलाफ़ हूं। मुझे यह पसंद नहीं है। मेरे बारे में बहुत सी बातें कही गईं। लेकिन मैं इनमें से किसी पर ध्यान नहीं देता और इसका मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता।" उन्होंने आगे कहा, ''मे...