नई दिल्ली, जून 26 -- भारतीय टीम को इंग्लैंड के दौरे पर पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। पांच दिनों तक चले इस मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से मात दी। भारत की तरफ से इस मैच में पांच शतक लगे, जिसमें से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दो शतक लगाए। शुभमन गिल, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने भी शतकीय पारी खेली। दो शतक लगाने के बाद भी पंत को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने भारतीय टेस्ट उपकप्तान का सपोर्ट किया है ऋषभ पंत ने लीड्स में खेले गए मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक टेस्ट में दो शतक बनाने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''वह काफी रिस्क लेकर खेलता है। जिससे आप कभी कभार निराश हो...