देवघर, दिसम्बर 21 -- देवघर, प्रतिनिधि। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार की शाम आलोक हत्याकांड से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उनके शुभचिंतकों और स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। यह कैंडल मार्च नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट रोड स्थित वीआईपी चौक से प्रारंभ होकर टावर चौक होते हुए बाजला चौक स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के गेट तक पहुंचा, जो कि घटनास्थल भी बताया जा रहा है। मार्च में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए, जिससे पूरा क्षेत्र आलोक को न्याय दिलाने की मांग से गूंज उठा। कैंडल मार्च में शामिल लोग एक हाथ में आलोक की तस्वीर और दूसरे हाथ में जलती मोमबत्ती लिए हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने "हत्यारों को फांसी दो", "आलोक को न्याय दो" और "दोषियों को बचाने वालों पर कार्रवाई करो" जैसे नारे लगाए। प्रदर्शनकारिय...