रामगढ़, जून 6 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आरसी रूगटा ग्रुप रामगढ़ की ओर से गुरुवार को ग्रुप के आलोक स्टील बुडाखाप करमा, झारखंड इस्पात प्रा लि हेसला और एमसीसीआइपीएल हेसला में करीब 300 पौधे लगाए। साथ ही प्लांट में ही बच्चों और कामगारों के बीच चित्रकला का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सफल बच्चों और कामगारों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान कंपनी के अध्यक्ष उदय कुमार ने विश्व पर्यावरण के बारें में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण स्वच्छ रहेगा, तभी हम जीवित रह सकते है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। मौके पर प्लांट हेड सौमेन पांडेय, मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...