गोरखपुर, अगस्त 4 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक में कांग्रेस नेताओं ने पीसीसी सदस्य आलोक शुक्ला पर हुए प्राणघातक हमले की कड़ी निंदा की। हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर प्रदेश नेतृत्व से मांग की गई कि दोषियों की पार्टी सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाए। रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर मासिक बैठक में कांग्रेसजनों ने संगठनात्मक मजबूती के साथ कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को भी गंभीरता से उठाया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने की। इस दौरान पीसीसी सदस्य आलोक शुक्ला पर हुए हमले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई। बैठक में प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि पार्टी में ऐसे हिंसक तत्वों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए और प्रदेश नेतृत्व को तत्काल हमल...