बोकारो, अगस्त 20 -- आलोक मैदान,गायत्री मंदिर सेक्टर 9 में मां अंबे दुर्गा पूजा समिति उत्तरी विस्थापित क्षेत्र का भूमि पूजन मंगलवार को पूरे विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। भूमि पूजन के साथ ही इस वर्ष 2025 की दुर्गा पूजा तैयारियों की औपचारिक शुरुआत हो गई। मौके पर समिति के पदाधिकारी, सदस्य और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। समिति के अध्यक्ष प्रेम कुमार उर्फ दिपु मोदी ने कहा पिछले दो वर्षों से समिति की ओर से आयोजित दुर्गा पूजा जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करती रही है। इस बार भी पूजा को और भव्य व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से मेला, लाइट, साउंड और विधि-व्यवस्था में अपेक्षित सहयोग देने का आग्रह किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान जय माता दी के जयकारे गूंजते रहे और श्रद्धालुओं ने मां दुर्ग...