बगहा, दिसम्बर 8 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय आलोक भारती शिक्षण संस्थान में रविवार को वार्षिक क्रिड़ोत्सव का आयोजनहुआ। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार, विशेष अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी गार्गी कुमारी और जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित थे। कार्यक्रम की शुरुआत गार्ड ऑफ ऑनर से हुई। छात्राओं ने भावनृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया तथा विद्यालय गीत प्रस्तुत किया। सचिव श्री परिजीत कृष्ण ने स्वागत संबोधन करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं। मशाल प्रज्वलन के बाद चारों दल-ब्रह्मांश, शौर्य, अस्त्र व अग्नि-ने मार्च पास किया और खेल भावना की शपथ ली। मुख्य अतिथि ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद दौड़, रिले रेस, रस्सी खींचना, बैलून रेस आदि प्रतियोगिताएँ हुईं। विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाणपत्र दिए गए। अंत में प्राचार्...