चतरा, सितम्बर 2 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। आलोक कुमार त्रिपाठी एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा के नए परियोजना प्रमुख एचओपी बनाये गये है। जबकि महज एक साल रहने वाले निवर्तमान एचओपी एसके सुवार को एनटीपीसी मुख्य दरबार ने कांडी प्लांट भेजा है। अधिसूचना जारी होते ही 1 सितम्बर को नये एचओपी ने कर्णपुरा प्लांट का कार्यभार संभाल लिया। टंडवा में सेवा देने से पहले त्रिपाठी एनटीपीसी रामागुंडम सुपर थर्मल पावर स्टेशन में मुख्य महाप्रबंधक थे। नये एचओपी के आगमन पर स्वागत और निवर्तमान की विदाई पर समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख त्रिपाठी ने कहा, एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा का नेतृत्व करना मेरे लिए एक सौभाग्य है। मैं यहां की समर्पित टीम के साथ मिलकर परियोजना की प्रगति को निरंतर गति देने और एनटीपीसी की विश्वसनीयता एवं सतत ऊर्जा प्रदान करन...