बरेली, सितम्बर 20 -- बरेली। आलोक नगर इलाके में आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान लोगों को शुक्रवार को बड़ी राहत मिली, जब नगर निगम ने इलाके में आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया। झुंड में घूम रहे आवारा कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी कराने के लिए डॉग सेंटर ले गए। गुरुवार को कुत्तों के झुंड ने स्थानीय निवासियों और राहगीरों पर हमला कर दिया था। इन घटनाओं में कई लोग घायल हो गए, जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने नगर निगम से शिकायत की थी। नगर निगम की पशु पकड़ने वाली टीम ने शुक्रवार को सुबह से ही गलियों में गश्त लगाकर दर्जनों आवारा कुत्तों को पकड़ा। पकड़े गए कुत्तों को शहर के पशु देखभाल केंद्र में ले जाया गया है, जहां उनकी देखभाल और नसबंदी की जाएगी। आलोक नगर निवासी मिंटू सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने निगम की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना...