अंबेडकर नगर, जून 15 -- अम्बेडकरनगर। ट्रांसफर सत्र में जिले के जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी और एक खंड विकास अधिकारी का तबादला हो गया। आलोक दत्त उपाध्याय जिले के नए जिला विकास अधिकारी बनाए गए। जबकि डिप्टी कमिश्नर स्वतः रोजगार के पद पर सुरेंद्र प्रताप सिंह की तैनाती की गई है। यह पद लगभग एक साल से खाली चल रहा था। जिला विकास अधिकारी रहे सुनील कुमार तिवारी को ग्राम्य विकास विभाग मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है। वे जिले में लगभग दो साल तक इस कुर्सी पर रहे। अभी वे यहां से कार्यमुक्त नहीं हुए हैं। जबकि सिद्धार्थनगर जिले में तैनात आलोक दत्त उपाध्याय को जिले का नया जिला विकास अधिकारी बनाया गया है। उनके एक से दो दिन के अंदर कार्यभार ग्रहण करने के आसार हैं। बताया जा रहा है कि श्री उपाध्याय सिद्धार्थनगर जनपद में खंड विकास अधिकारी क...