धनबाद, नवम्बर 20 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। कतरास के राजगढ़िया परिवार ने मानवता की मिसाल पेश कर फिर नेत्रदान किया है। धनबाद मेडिकल कॉलेज में बुधवार को कतरास निवासी आलोक राजगढ़िया के मरणोपरांत नेत्रदान किया गया। यह इस परिवार का छठा नेत्रदान है। आलोक बुधवार की सुबह घर की सीढ़ियों से गिर गए। इस दौरान उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ और उनकी मौत हो गई। इस दुखद परिस्थिति में समाजसेवी अंकित राजगढ़िया ने मृतक के पिता जगदीश राजगढ़िया और बहन अमृता को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। दोनों की सहमति के बाद मेडिकल कॉलेज में नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी की गई। मृतक के पिता ने कहा कि भले ही आलोक दुनिया से चले गए, लेकिन उनकी आंखें दो नेत्रहीन लोगों के जीवन में रोशनी भरेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...