अमरोहा, सितम्बर 17 -- अमरोहा। शहर के शिक्षण संस्थान आले अहमद गर्ल्स इंटर कालेज में मंगलवार को सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया गया। इस नेत्र परीक्षण कैंप में डा.पीके सारस्वत एवं डा.मोहम्मद सुलेमान द्वारा छात्राओं के नेत्र का गहन परीक्षण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या सुहाना मंजूर एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। ज्ञात हो कि सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा प्रतिवर्ष ही छात्राओं का नेत्र परीक्षण करके चश्मों का निशुल्क वितरण किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...