बलिया, दिसम्बर 29 -- बलिया, संवाददाता। मतदाता सूची विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में सत्यापन के बाद प्रकाशित हुई आलेख मतदाता सूची में गड़बड़ियां मिलनी शुरू हो गई है। 'हिन्दुस्तान' टीम ने सोमवार को इसकी पड़ताल की। इस दौरान सूची से नाम कटने पर मतदाताओं का आरोप है कि एसआईआर अभियान में जुटी सरकारी मशीनरी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप तहसील, ब्लॉक कार्यालय तथा पंचायत भवन पर मतदाता सूची को चस्पा नहीं किया है। लिहाजा उन्हें सूची में अपना नाम देखने में बेहद परेशानी हो रही है। सोमवार को मतदाता तहसीलों में पहुंचकर एसडीएम से शिकायत कर नई सूची जारी करने की मांग करते दिखे। सिकंदरपुर हिसं के अनुसार सूची के आलेख प्रकाशन के बाद मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी सामने आई है। सिसोटार के क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज राय ने सोमवार को एसडीएम को ...