कन्नौज, जनवरी 16 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) एवं सुपरवाइजरों को महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के एक जनवरी के निर्देश के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि आलेख्य निर्वाचक नामावली का सार्वजनिक वाचन 17 व 18 जनवरी, 31 जनवरी, व 01 फरवरी को उक्त दिनों में सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र बूथ पर उपस्थित रहेंगे। बूथ लेवल एजेंट्स तथा आम जनता की उपस्थिति में आलेख्य मतदाता सूची को जोर-से पढ़कर सुनाया जाएगा। साथ ही मतदाताओं के दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। इस प्रक्रिया के दौरान फोटोग्राफ भी लिए जाएंगे तथा मतदाता सूची वाचन का पूरा कार्यवृत तैयार किया जाएगा। सभी संबंधित बीएलओ एवं सुपरवा...