नई दिल्ली, जुलाई 3 -- सफेद जूतों का फैशन कभी भी आउट नहीं होता। एक तो ये हर रंग के आउटफिट के साथ बखूबी जाते हैं और देखने में भी बेहद क्लासी लगते हैं। हालांकि सफेद जूतों की सफेदी बरकरार रखना किसी टास्क से कम नहीं है। नए-नए लाने के बाद कुछ दिन तक तो ये एकदम परफेक्ट वाइट रहते हैं लेकिन फिर जो पीलापन और काले दाग लगना शुरू होते हैं, इनका पूरा लुक बिगाड़ देते हैं। अब जूतों को रोज-रोज धोना भी पॉसिबल नहीं। समय भी लगता है और झंझट तो है ही। फिर क्या किया जाए? सोशल मीडिया पर वायरल एक हैक का सहारा लेते हैं। इस हैक में सफेद जूतों को आलू की मदद से आप झटपट क्लीन कर सकते हैं। हैं ना कितना सस्ता और आसान हैक। तो चलिए जानते हैं कैसे आप भी ट्राई कर सकते हैं।आलू से कैसे चमकाएं सफेद जूते आलू की मदद से सफेद जूते साफ करना बेहद आसान है। इसके लिए सबसे पहले एक कच्चे...