बाराबंकी, अक्टूबर 7 -- फतेहपुर। नगर में सोमवार को एक आलू व्यवसायी की बाइक की डिक्की खोल कर बदमाश डेढ़ लाख रुपये निकाल ले गए। व्यवसायी बैंक से रुपये निकाल कर एक दुकान पर सामान खरीदने गया था। सीसीटीवी फुटेज में तीन संदिग्ध युवक नजर आए। खोजबीन के बाद भुक्तभोगी ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी। फतेहपुर कोतवाली के ग्राम हसनपुर टांडा निवासी मोहम्मद इमरान आलू व्यवसायी हैं। सोमवार दोपहर करीब एक बजे स्टेट बैंक शाखा के अपने खाते से उसने व्यापारियों को देने के लिए दो लाख रुपये निकाले थे। 50 हजार रुपये अपनी जेब मे तथा डेढ़ लाख रुपये डिक्की में रख कर उसे लाक कर दिया। इमरान ने बताया कि बैंक से निकलने के बाद वे एक टायर की दुकान गए। फिर मेन रोड पर जय साईं वेल्डिंग स्टोर के सामने बाइक खड़ी कर टूल्स का सामान खरीदने चला गया। कुछ ही देर बाद वह वापस लौटे तो डिक्क...