फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 18 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। आलू की बंपर पैदावार किए जाने के बाद भी जनपद के आलू किसानों का दुर्भाग्य है कि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत नही हो पा रही है। अक्सर घाटे में फसल पैदा करने वाले किसान लंबे समय से आलू विकास बोर्ड की स्थापना की राह देख रहे हैं। मगर इस पर मुहर नहीं लग पा रही है। आलू आधारित उद्योग भी न लगने से किसान खासे निराश हो रहे हैं। आलू विकास बोर्ड की स्थापना का प्रस्ताव वर्ष 2017 में किया गया था मगर आज तक इसका गठन नही किया जा सका है। फर्रुखाबाद ही नही आस पास के जनपद कन्नौज आदि में बंपर आलू की पैदावार होती है। करीब 45 हजार हेक्टेयर में किसानों ने इस बार भी आलू की बुवाई की । फसल निकलने की नौबत आयी तो लागत भी सीधी नही हो पा रही है। किसानों को औने पौने दामों में अपनी फसल बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। जबकि ...