गोपालगंज, जून 1 -- कुचायकोट। विशंभरपुर थाना पुलिस ने रविवार को काला मटिहनिया बांध के पास वाहन जांच के दौरान एक पिकअप वैन से 92 कार्टन विदेशी शराब बरामद की। शराब की खेप आलू की बोरियों के नीचे छुपाकर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के ब्रह्म टोला निवासी मिंटू कुमार और चारगाह निवासी इस्लाम मियां है। थानाध्यक्ष के अनुसार दोनों आरोपी शराब को कुचायकोट होते हुए दूसरे जिले में खपाने की फिराक में थे। जब्त शराब की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस पिकअप को भी जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...