अमरोहा, अक्टूबर 13 -- हसनपुर, संवाददाता। गजरौला मार्ग पर शनिवार देर शाम आलू लदे कैंटर की टक्कर से धान लदी ट्रैक्टर-ट्राली के चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौके पर काफी देर तक जाम के हालात रहे। जानकारी के मुताबिक जनपद संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव कैसरपुर निवासी 30 वर्षीय भूपेंद्र यादव शनिवार शाम अपने ट्रैक्टर-ट्राली से धान लादकर जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर मंडी बेचने जा रहा था। जैसे ही उसकी ट्रैक्टर-ट्राली गजरौला मार्ग पर शहर से कुछ दूरी पर बंद पड़े पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंची कि पीछे से आ रही तेज गति आलू लदी कैंटर टक्कर मारकर भाग निकली। हादसा इतना भीषण कि भूपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर-ट्राली भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद मौके पर काफी देर तक जाम के हालात रहे। सू...