गंगापार, जनवरी 20 -- वाराणसी-कानपुर नेशनल हाईवे स्थित सहावपुर गांव के सामने मंगलवार को आलू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे के नीचे पलट गया। ट्रक ड्राइवर सुरेन्द्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। नवाबगंज थाना क्षेत्र के सहावपुर गांव के सामने मंगलवार को फर्रुखाबाद से आलू लेकर बादशाहपुर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे के नीचे पलट गया। हादसे में चालक सुरेन्द्र कुमार निवासी देवनहरी गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना नवाबगंज पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलने पर नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और केबिन में फंसे चालक को मौजूद लोगों की मदद से किसी तरह से बाहर निकाला और इलाज के लिए सीएचसी कौडिहार पहुंचाया। डाक्टरों ने चालक की हालत नाजुक देख कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...