गिरडीह, अक्टूबर 16 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बांसजोर गांव में आलू लगाने खेत गए किसानों को कोबरा ने खदेड़ भगाया। आलू के खेत में कोबरा ने कुंडली मार दिया। जिससे किसानों को काम करने में भारी परेशानी हुई। मौके पर वन सुरक्षा समिति के सदस्य सुनिल कुमार मरांडी वहां पहुंचे और अन्य लोगों के सहयोग से कोबरा को बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया। सांप सुरक्षित रखने के लिए एक डब्बा में बंद कर कुछ देर बाद जंगल में छोड़ दिया गया। बताया जाता है कि सुबह किसान हल-बैल के साथ आलू खेत की जुताई करने गए थे। खेत को जोतने का काम शुरू ही किया था कि कोबरा के फूफकार से किसान खेत से भाग गए। हल्ला होने पर गांव के लोग जमा हो गए। सांप को भगाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन सांप तो फन फैलाये कुंडली मार दिया। किसानों को खेत से हटना पड़ा। तब वन सुरक्षा समिति क...