मथुरा, फरवरी 11 -- कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत माल गोदाम रोड के बराबर रेलवे के खाली जंगल में रविवार रात करीब 10.55 बजे एसओजी टीम और थाना पुलिस से हुई मुठभेड़ में टटलू गैंग के तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। इनके सहित चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े बदमाशों ने गत दिनों ब्रजवासी मिठाई वाले के मैनेजर से सस्ते में घी बेचने के नाम पर ठगी की थी और इससे पहले एक कोल्ड ड्रिंक सप्लायर से भी ठगी की थी। इनके कब्जे से टटलू बाजी की घटनाओं से संबंधित 1.70 लाख रुपये व भारी मात्रा में अवैध असलाह, कारतूस और घटना में प्रयुक्त वैगनार कार बरामद की है। गौरतलब है कि 31 जनवरी को होलीगेट स्थित बृजवासी मिठाई वालों के मैनेजर लोकेंद्र के पास एक व्यक्ति ने कॉल की। उसने खुद को नगर निगम कर्मी बताते हुए कहा कि जीएसटी टीम ने चेकिंग के दौरान दे...