संभल, जून 9 -- हयातनगर थाना क्षेत्र के बबैना निवासी किसान ने ट्रांसपोर्ट के माध्यम से तीन लाख रुपये के आलू हैदराबाद भेजे। आलू बिक जाने के बाद ट्रांसपोर्ट स्वामी ने रुपये नहीं दिए, पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाक्षेत्र के बबैना गांव निवासी संजीव कुमार ने शहर के चौधरी सराय स्थित अमन ट्रांसपोर्ट कंपनी के माध्यम से तीन लाख रुपये के आलू हैदराबाद भेजे थे। आलू बिक जाने के बाद संजीव कुमार ने ट्रांसपोर्ट स्वामी से रुपये मांगे, तो वह रुपये देने का भरोसा देता रहा लेकिन बाद में रुपये देने से इंकार कर दिया। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि बबैना निवासी संजीव कुमार की तहरीर पर अमन ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...