बाराबंकी, अक्टूबर 25 -- बाराबंकी। भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष केके यादव गुड्डू की अध्यक्षता और मंडल अध्यक्ष अयोध्या सतीश चन्द्र मौर्य की अगुवाई में किसान डीएम से मिलने पहुंचे। किसानों ने आलू बुवाई के लिए पर्याप्त खाद न मिलने की शिकायत दर्ज कराई। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपते हुए खाद की समस्या दूर कराने की मांग की। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी शिवकुमार वर्मा जी सौंपा गया। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष केके यादव ने कहा कि जिले में फसल बुवाई का समय चालू हो गया है, लेकिन किसानों को खाद एनपीके, डीएपी सहजता से उपलब्ध नहीं हो पा रही है। अधिकारियों का कहना है कि खाद की कोई कमी नहीं है लेकिन जमीनी हकीकत में किसान खाद के लिए दर दर भटक रहा है। सरकारी समितियों पर ताला लटक र...