अमरोहा, सितम्बर 19 -- हसनपुर। यूरिया के बाद अब आलू बुआई के लिए एनपीके की किल्लत हो गई है। किसान खाद के लिए सहकारी समितियों के चक्कर लगा रहे हैं। किसानों का आरोप है कि अधिकांश समितियों पर एनपीके खाद नहीं है। जहां उपलब्ध है, वहां काफी मशक्कत के बाद के एक या दो बोरी खाद मिल पा रहा है। फिलहाल किसान आलू बुआई की तैयारी में जुटे हुए हैं। अधिकांश किसान खाद का बंदोबस्त कर रहे हैं लेकिन एनपीके हाथ नहीं आ रहा। हसनपुर क्षेत्र आलू बेल्ट के नाम से मशहूर है। यहां खासी मात्रा में अगेती आलू की बुआई होती है। बुआई के लिए कोल्ड स्टोर से आलू बीज की निकासी भी तेजी पर है। कोल्ड स्टोर स्वामी इक़्तेदार उल्ला का कहना है कि किसान बीज की निकासी कर रहे हैं। रामपुर भूड़ निवासी किसान परम सिंह का कहना है कि आलू बुआई के लिए एनपीके खाद नहीं मिल रहा है। रोज समितियों के चक्...