रांची, अक्टूबर 29 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की थाना क्षेत्र के खूंटी-तमाड़ मुख्य सड़क पर सिंदरी स्थित सुखलसतिया के समीप मंगलवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब सामने से आ रही अल्टो कार और मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार का अगला हिस्सा बुरी तरह टूट गया। घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से तमाड़ अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान उलिहातु गेरने के जोपनो टोला निवासी मिथुन मुंडा के रूप में की गई है। बताया गया कि मिथुन मुंडा मंगलवार शाम करीब छह बजे तमाड़ बाजार से आलू का बीज खरीदकर अपने घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ। हादसे में ऑल्टो कार ...