फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 15 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सातनपुर मंडी में आलू की आवक सोमवार को ठीक ठाक रही। खरीददार कम पहुंचे। इस कारण किसानों को आलू बेचने के लिए इंतजार करना पड़ा। तीन दिन पहले जो मौसम खराब हुआ उसको देखते हुये जिन किसानों ने आलू के ढेर खेत के किनारे छांव में लगा रखे हैं अब वह आलू बेचने के लिए मंडी की ओर बढ़ रहे हैं। मंडी में आलू की आवक 75 मोटर के आस पास रही। भाव हाईब्रिड आलू 751 रुपये से 1051 रुपये कुतल में बिका। सुबह को कम संख्या में खरीददार मंडी में पहुंचे।इसके चलते किसानों की बेचैनी बढ़ी और उन्हें बिक्री के लिए इंतजार करना पड़ा। किसानों ने बताया कि उम्मीद थी कि आलू का भाव बढ़ेगा लेकिन कोई खास भाव में बढ़ोत्तरी नही हुयी है। मौसम भी आए दिन खराब हो रहा है। इस कारण अब आलू बेच रहे हैं जिससे कि मौसम की मार से आलू को बचाया जा सके। कि...