चाईबासा, जून 19 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त चंदन कुमार ने जिला कृषि पदाधिकारी को आलू फसल के अच्छादन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है । उपायुक्त ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम रबी 2024-25 में बीमा कम्पनी एचडीएफसी-ईआरजीओ द्वारा बीमित किसानों की गुणवता जाँच के ऑकडों की सम्पुष्टि के लिए जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक की। बैठक में आलू फसल का अच्छादन प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं रहने के कारण उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को उक्त निर्देश दिया। बैठक में फसल बीमा कम्पनी एचडीएफसी- ईआरजीओ के जिला प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2024-2025 के अन्तर्गत कुल आवेदनों की संख्या 2494 है, जिसका बीमित क्षेत्रफल 2140.89 हे० है। चना में कुल 466 ...