मुरादाबाद, जून 27 -- आढ़ती को आलू और प्याज की सप्लाई देने के बहाने बिलारी निवासी व्यक्ति ने 75 हजार रुपये हड़प लिए। रकम वापस मांगने पर धमकी देने लगा। पीड़ित आढ़ती की तहरीर पर मझोला पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। मझोला थाना क्षेत्र के सूर्यनगर निवासी बृजेश सिंह मंडी में आलू-प्याज की आढ़त चलाते हैं। बृजेश सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने बिलारी के गांव चंदौरा निवासी रणजीत सिंह ने करीब एक साल पहले उनसे 50 हजार रुपये माल देने के लिए थे। बाद में उसने 25 हजार रुपये और ले लिया। कुल 75 हजार रुपये लेने के बाद भी उसने आलू-प्याज की सप्लाई नहीं की। पैसे मांगे तो वह टालमटोल करने लगा। पीड़ित बृजेश सिंह के अनुसार दो माह पूर्व रणविजय सिंह पैसे देने के बहाने अपने घर बुलाया। वहां से वापस आते समय हमला करवा दिया। इसकी शिकायत करन...