शाहजहांपुर, दिसम्बर 29 -- शाहजहांपुर। जिले में बदलते मौसम और लगातार तापमान में गिरावट, कोहरा व नमी के कारण आलू, टमाटर, आम व सब्जी फसलों में रोग-कीट का प्रकोप बढ़ने की आशंका होने लगी है, जिसको लेकर जिला उद्यान अधिकारी ने किसानों को समय रहते सतर्कता बरतने की सलाह दी है। विशेष रूप से आलू व टमाटर में अगेती व पिछेती झुलसा रोग तेजी से फैल सकता है, जिससे भारी नुकसान होने की संभावना है। इस रोग के नियंत्रण के लिए अनुशंसित फफूंदनाशकों का छिड़काव करने को कहा गया है। आलू में माहू कीट नियंत्रण हेतु नीम तेल व आवश्यकता पड़ने पर रासायनिक कीटनाशक के प्रयोग की सलाह दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...