अजीत कुमार, अगस्त 31 -- हरियाणा के पलवल जिले से बहुत ही दुखद खबर सामने आई है। आलू-गोभी की सब्जी और पूड़ी खाने के बाद अचानक भाई-बहन की तबीयत खराब हो गई। दोनों ने गले में दर्द और घुटन की शिकायत की। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पलवल के हथीन के गांव कलसाड़ा में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत का दर्दनाक मामला सामने आया है। शनिवार को आलू-गोभी की सब्जी और पूड़ी खाने के बाद दोनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान रविवार दोपहर दोनों ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, गांव कलसाड़ा के हाई स्कूल में चौकीदार रामचंद्र के पोते-पोती, 13 साल की नियति और 12...