बाराबंकी, दिसम्बर 19 -- बाराबंकी। आलू, गेहूं व सरसों में बीमारी का खतरा बढ़ गया है। इसे लेकर कृषि विभाग द्वारा किसानों को सतर्क रहने के साथ रोगों से बचने के तरीके बताए हैं। कृषि रक्षा विभाग द्वारा जारी की गई एडवायजरी में कहा गया है कि आलू की अगेती फसल में इस समय झुलसा रोग का प्रकोप हो रहा है। वहीं सरसों में माहू कीट की समस्या बढ़ने लगी है। पीपीओ ने कहा कि फसलों में लगने वाले रोग, कीट व खरपतवार से बचाव के लिए निर्धारित रसायन का प्रयोग करें। जिला कृषि रक्षा अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि इस समय आलू की अगेती व पछेती फसल में झुलसा रोग का प्रकोप होने पर पत्तियों पर भूरे एवं काले रंग के धब्बे बनते हैं। तीव्र प्रकोप होने पर पूरा पौधा झुलस जाता है। रोग के प्रकोप के स्थिति में कापर ऑक्सीक्लोराईड 50 प्रतिशत डब्लूपी एक किग्रा. या मैन्कोजैब 75 प्रतिशत ...