हापुड़, दिसम्बर 26 -- तुलसी दिवस एवं वीर बाल दिवस की स्मृति में अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक संस्था हिन्दी साहित्य भारती जनपद हापुड़ ने रेलवे रोड स्थित आरके प्लाजा में धूमधाम से तृतीय वार्षिकोत्सव मनाया। इस दौरान काव्य भारती तृतीय अंक 2025 का विमोचन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुप्रसिद्ध कवि एवं साहित्यकार प्रो.वागीश दिनकर ने की। अंतरराष्ट्रीय महामंत्री रामनिवास शुक्ल मुख्य अतिथि रहे। सान्निध्य डा.अशोक मैत्रेय का रहा। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से कवि सतीश वर्धन एवं जिलाध्यक्ष दिनेश त्यागी ने किया। हिन्दी साहित्य भारती जनपद हापुड़ द्वारा रामनिवास शुक्ल को काव्य भारती शिरोमणि सम्मान, डा.अशोक मैत्रेय को काव्य भारती शिखर सम्मान, प्रो.वागीश दिनकर को काव्य भारती लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान, मेरठ प्रान्त के प्रांती...