समस्तीपुर, नवम्बर 8 -- कल्याणपुर। प्राकृतिक आपदा के कारण क्षेत्र के किसानों के खेतों में लगी खरीफ फसल तो बर्बाद हो ही चुकी है। अब रबी फसल पर किसानों की उम्मीद टिकी है। परंतु गुणवत्ता पूर्ण बीज और उर्वरक के अभाव के कारण किसानों को रबी फसल की खेती करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लदौरा के किसान अभिषेक सिंह, बरहेता गांव के शशिधर देव, जर्नादनपुर के राकेश कुमार माया एवं फुलहरा गांव के सुधीर शर्मा आदि किसानों ने बताया कि रबी फसल की खेती का अभी मुख्य समय है। परंतु आलू का बीज महंगा होने के कारण किसानों को बीज खरीदने में पसीना आ रहा है। कई किसानों ने बताया कि आलू का बीज 1800 से 2000 रुपए प्रति क्विंटल बाजार में मिल रहा है। संपन्न किसान तो आलू का बीज खरीद कर खेती कर लेंगे परंतु मध्यम एवं निम्न वर्ग किसानों को ऊंची कीमत पर आलू का बीज ख...