लखनऊ, अक्टूबर 13 -- यूपी सरकार ने उद्यान विभाग के बिक्रय केन्द्रों पर मिलने वाले आलू के बीजों पर 800 रुपये प्रति कुंतल की छूट देने का निर्णय किया है। उद्यान एवं कृषि विपणन राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की और आलू के बीजों पर 800 रुपये कुंतल की दर से छूट दिए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान वर्ष 2025-26 में विभागीय आलू बीज की दरें उत्पादन लागत के आधार पर 2760 रुपये से 3715 रुपये प्रति कुंतल तक निर्धारित थीं जबकि निजी बीच कंपनियों की आलू बीज की औसत दरें लगभग 2500 से 3500 रुपये तक के बीच है। अब किसानों को गुणवत्तायुक्त सभी श्रेणी के विभागीय आलू बीज की दरों में 800 रुपये प्रति कुंतल की छूट दी जाएगी। यह छूट शोध संस्थाओं एवं सरकारी संस्थाओं को नह...