बुलंदशहर, अप्रैल 3 -- अहार थाना क्षेत्र के गांव खदाना में बुधवार की दोपहर विधुत पोल से गाड़ी टकराने के कारण तारों से निकली चिंगारियों ने आलुओं के ढेरों में आग लगा दी। आग से आलू के तीन ढ़ेर पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गए है। पीड़ित किसान को करीब पन्द्रह लाख रुपये का नुकसान हुआ है। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। क्षेत्र के गांव खदाना निवासी गिरजावती पत्नी जगदीश शर्मा ने कुछ दिन पूर्व खेतों से आलू की खुदाई करके सड़क किनारे अपने ही खेतों में आलू के तीन ढेर लगा दिए थे। बुधवार की दोपहर गांव का ही एक युवक अपनी गाड़ी से जहांगीराबाद के लिए जा रहा था। जहां उसकी गाड़ी आलुओं के ढेर के पास अनियंत्रित होकर विधुत पोल से जा टकरायी ओर पोल जमीन पर जा गिरा। बिजली सप्लाई चालू होने की वजह से तारों से निकली चिंगारी गिरजावती के आलुओं के ढेरों पर जा गिरी ओ...