संभल, दिसम्बर 4 -- जनपद में आलू के बाजार भाव लगातार टूटने से किसानों और कोल्ड स्टोर संचालकों की चिंता बढ़ गई है। नए आलू की खुदाई शुरू हो गई है, जबकि पुराने आलू की निकासी लगभग ठप पड़ चुकी है। जिले के 70 से अधिक कोल्ड स्टोरों में अभी भी लगभग डेढ़ लाख क्विंटल आलू रखा हुआ है, लेकिन रेट कम होने के कारण किसान पुराने आलू की निकासी नहीं करा रहे हैं और व्यापारी भी खरीद नहीं रहे। नियम के अनुसार 30 नवंबर तक कोल्ड स्टोर खाली होना चाहिए, लेकिन इस बार यह संभव नहीं हो पाया। कोल्ड स्टोर का किराया 280 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि बाजार में आलू की कीमत कई जगह सिर्फ 300 से 400 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई है। इससे न किसान अपनी लागत निकाल पा रहे और न कोल्ड स्टोर मालिक किराया वसूल कर पा रहे हैं। वर्तमान बाजार में आलू की कीमत चिप्सोना: 500-600 रुपये/क्विंटल...