अमरोहा, फरवरी 27 -- मौसम मुफीद रहने से जिले में आलू की बेहतर पैदावार हुई है। किसानों ने कच्ची खोद का आलू बाजार में उतार दिया है। बाकी आलू कोल्ड स्टोर में रखने की तैयारी है। जिले में कुल 54 हजार मीट्रिक टन आलू उत्पादन होने का अनुमान है, जो बीते साल की तुलना में एक हजार मीट्रिक टन अधिक होगा। वहीं आलू के रेट पर मंदी की मार के चलते किसान कोल्ड स्टोर में आलू का भंडारण कर रहे हैं। ऐसे में कोल्ड स्टोर का बढ़ा किराया आलू उत्पादकों के लिए बड़ी चुनौती बनेगा। बीते साल आलू के दामों में आए उछाल के चलते इस बार किसानों ने आलू की बुआई ज्यादा की थी। अच्छी जलवायु और मौसम की अनुकूलता के बीच इस साल उत्पादन भी बेहतर हुआ। अब किसान अपनी उपज को सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड स्टोर का सहारा ले रहे हैं। हालांकि कोल्ड स्टोर संचालकों ने किराया बढ़ाने का संकेत दिया है, ज...