अयोध्या, जनवरी 15 -- बीकापुर, संवाददाता। कीटनाशक दुकानदार द्वारा किसान को आलू की फसल में डालने के लिए स्पायर दवा देने से किसान का हजार रुपए का नुकसान हुआ है। पीड़ित किसान द्वारा मामले की जनसुनवाई शिकायत पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत जिला कृषि अधिकारी से की गई है। विकासखंड क्षेत्र के रतनपुर तेंदुआ निवासी आलू किसान सुरेंद्र प्रताप सिंह ने शिकायत पत्र में बताया कि उन्होंने कई हेक्टेयर में आलू की फसल उगाई है। आलू की फसल को पाल से बचने और प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने के लिए उन्होंने 13 जनवरी को फैजाबाद स्थित आर.एम. ट्रेडर्स से आलू की फसल में डालने के लिए कृषि दवा खरीदी थी। जिसके लिए उन्होंने 7700 का भुगतान किया गया। जिसमें डेढ़ सौ रुपए की दुकानदार द्वारा छूट दी गई। विक्रेता के निर्देशानुसार दवा का छिड़काव उन्होंने अपनी 15 बीघा आलू की फसल पर किया, जिसके बा...