आगरा, सितम्बर 22 -- किसानों को आलू की फसल प्रति एकड़ तीन और गेहूं व सरसों की फसल के लिए दो बोरी डीएपी मिलेगी। रबी का फसलों की बुवाई के लिए यूरिया और फास्फेटिक उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया जिले में बिक्री के लिए यूरिया 14833 मैट्रिक टन तथा 9872 मैट्रिक टन डी‌एपी व 6399 मैट्रिक टन एमओपी, साथ ही 14800 मैट्रिक टन एनपीके एवं 3145 मैट्रिक टन एसएसपी उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने कहा आलू और गेहूं की फसल के लिए डीएपी को अभी से क्रय करने की आवश्यकता नही है। जनपद में लगातार फास्फेटिक उर्वरक की आपूर्ति करायी जा रही है। जिले में आलू फसल की बुवाई अक्टूबर से प्रारम्भ होगी। किसान फास्फेटिक उर्वरक के रूप में एसएसपी एवं एनपीके का प्रयोग कर सकते है, क्योंकि एनपीके उर्वरक में पौधों के लिए मुख्य पोषक तत्व नाइट्रोजन, फास्फ...