समस्तीपुर, नवम्बर 16 -- पूसा। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि, पूसा से जुड़े कृषि विज्ञान केन्द्र, बिरौली में शनिवार को अखिल भारतीय आलू अनुसंधान परियोजना के अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण सह आलू बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में किसानों को आलू के उन्नत प्रभेदों, शस्य क्रियाएं, रोग प्रबंधन आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर केन्द्र प्रमुख डॉ. आर के. तिवारी ने भारत सरकार की अनुसूचित जाति उपयोजना के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए इस उप योजना को चलाया जा रहा है। इसके तहत आलू के उन्नत प्रभेद कुफरी नीलकंठ के गुणवत्तापूर्ण बीज का प्रत्यक्षण अनुसूचित जाति के चयनित किसानों के यहां किया जायेगा। वैज्ञानिक डॉ.आशीष नारायण ने आलू की विभिन्न प्रभेदों के ...