लोहरदगा, अगस्त 19 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा के माइंस क्षेत्र के गांवों की मिटटी आलू की पैदावार के लिए बेहद उपयुक्त है। हिंडालको सीएसआर द्वारा खनन क्षेत्रों में ग्रामीण किसान और महिला समूहों के बीच आर्थिक उन्नयन हेतु रविवार को उन्नत आलू बीज वितरण किया गया। बगड़ू में किसानों व महिला समूहों के बीच लोहरदगा क्लस्टर के महाप्रबंधक राजेश रंजन अंबष्ट की उपस्थिति में आलू बीज वितरण हुआ। बगड़ू, पाखर व सेरेंगदाग क्षेत्र में कुल 24 हजार किग्रा आलू बीज का वितरण किया गया। बगड़ू में ग्राम चांपी दलदलिया, केंदतोली, करमटोली, जामुनतोली, पतरातु, बांडी ग्राम के लोग लाभान्वित हुए। जबकि सेरेंगदाग खनन क्षेत्र के ग्राम तूइमू, केचकी, भैंसबथान, पकरीपाट, पोरोपाट, जालिम, दुधापाट, सेरेनदाग, बरपाट तथा पाखर माइंस में सीएसआर कार्यक्रम के तहत पाखर, पोखरापाठ, डुमरपाठ, बंगला...