लोहरदगा, सितम्बर 4 -- लोहरदगा, संवाददाता।हिंडालको सीएसआर, लोहरदगा की ओर से गुरदारी, अमतीपानी, चिरौंडीह, कुंजाम, बिमरला और सेरेंगदाग माइंस क्षेत्र के कुल 460 सीमांत किसानों और महिला समूहों को बरसाती आलू का वितरण किया गया। लगभग 12 हेक्टेयर क्षेत्रफल में खेती के लिए आलू बीज उपलब्ध कराया गया। जिसमें गुरदारी माइंस को 50 क्विंटल, अमाटीपनी को 60 क्विंटल, चिरौंडी को 60 क्विंटल, कुंजाम माइंस को 60, बिमरला में 60, सेरेंगदाग में 60 क्विंटल आलू बीज वितरित किए गए। यह वितरण कार्यक्रम सहायक उपाध्यक्ष (माइंस एंड मिनरल्स) राजेश ठाकरे, लोहरदगा में महाप्रबंधक राजेश रंजन अंबष्ठ, नेतरहाट में सहायक महाप्रबंधक प्रदीप भालेकर की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में अजीत सिंह, नागेश वर्मा, मनोज कुमार, अनुज सिंह भी मौजूद रहे। राजेश ठाकरे ने कहा कि हिंडालको सीएसआर द्वारा...