हापुड़, अक्टूबर 9 -- आलू किसानों से किए गए कर्नाटक राज्य की एक कंपनी द्वारा अनुबंध में शर्त का पालन नहीं करने पर बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कनिया कल्याणपुर निवासी किसानों ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। इस मामले में किसानों ने कंपनी पर धोखाधड़ी और रकम ऐंठने का आरोप लगाया था। जिसकी सूचना भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के पदाधिकारियों को मिली। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कंपनी सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बाबूगढ़ थाना में दर्ज मुकदमे में गांव कनिया कल्याणपुर निवासी संदेश गिल ने बताया कि कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु स्थित उत्कर्ष यूट्यूबर प्राइवेट लिमिटेड ने कुछ किसानों से आलू बुवाई के संबंध में संपर्क किया था। जिसमें किसानों को अनुबंध की शर्तों में रखा गया था। छह महीने बीतने के बाद भी कंपनी और उनके प्रतिनिधियों ने किसा...